मां सीता पर विवादित बयान का असर — कुलगुरु पद से हटाई गई प्रो. शुभा तिवारी
छतरपुर/ओरछा।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी मां सीता पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिर गई थीं। विरोध लगातार बढ़ता गया और आखिरकार सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रो. तिवारी को उनके पद से हटा दिया है। आदेश जारी होते ही वे तत्काल प्रभाव से कुलगुरु पद से मुक्त कर दी गईं।
ओरछा में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मां सीता पर विवादित टिप्पणी सामने आते ही जिलेभर में रोष पनप गया था। सर्व हिंदू समाज व हिंदू संगठनों ने छतरपुर में जोरदार विरोध, प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपकर कुलगुरु को हटाने की मांग की थी।
लगातार बढ़ते विरोध और जनभावनाओं को देखते हुए शासन ने स्पष्ट किया कि धार्मिक आस्था पर सवाल उठाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में पद लागत भी देनी पड़ी।
सरकार के फैसले के बाद क्षेत्र में विरोध समाप्त होने के संकेत मिले हैं, लेकिन बयानबाज़ी को लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ