जन्मदिन पर रक्तदान कर पीड़ितों को खुशियां बांट रहे है अभिनव।
जन्मदिन पर केक काटने वाले बहुत नौजवान है,पर जन्मदिन पर रक्तदान कर पीड़ितों का दुख कम करने वाले नौजवान कम।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि रक्तदानी अभिनव पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके है,और इस बार इन्होंने अपने जन्मदिन को रक्तदान कर सार्थक किया।
रक्तदानी अभिनव ने बताया कि मेरे पिता विपिन मिश्रा से प्रेरित होकर में रक्तदान करता आ रहा हूँ मेरे पिता ने ही मुझे रक्तदान करने की प्रेरणा दी ,वह भी कई बार रक्तदान कर चुके है। रक्तदान कर जन्मदिन मनाना एक बहुत ही सुखद अनुभव है। इससे जन्मदिन की सार्थकता भी हो जाती और पीड़ितों की सेवा भी।
0 टिप्पणियाँ