रेत माफियाओं के हौसले बुलंद सोयी हुई प्रशानिक व्यस्था

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद सोयी हुई प्रशानिक व्यस्था

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
*रेत माफियों ने स्कूल में लगाया रेत जखीरा*


*मामला-हरपालपुर के ग्राम कैमहा प्राथमिक शाला का मामला* 

छत्तरपुर-हरपालपुर:-  मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर मे चल रही एंटी माफिया कार्यवाही का  छतरपुर जिले असर दिखाई नहीं दे रहा हैं।
रेत माफियों के हौसले इतने बुंलन्द हैं वो अब शासकीय विद्यालयों में रेत का भंडारण करने से भी बाच नहीं आ रहे हैं।
रेत माफियों पर कार्यवाही न उनको अधिकारियों का भय नहीं रह गया हैं।
हरपालपुर थाना क्षेत्र में चल रहा रेत परिवहन उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।
थाना क्षेत्र अंतगर्त कन्या संकुल अंतगर्त आने वाले कैमहा गॉव की प्राथमिक शाला को भी रेत माफियों ने नहीं छोड़ा गॉव दबंग रेत माफियों ने अलीपुरा से परिवहन होने वाली अवैध रेत शाला परिसर में डंफ कर दी।
शाला में पढ़ने वाले छात्रों को रेत के जखीरे से होकर कक्षाओं में जाना पड़ रहा हैं। शाला में लगे रेत डंफ छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत माफियों द्वारा लगभग 50 टॉली रेत का अवैध भंडारण किया गया हैं। थाना पुलिस जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा रेत माफियों पर  कार्यवाही न करने क्षेत्र में रेत का काला कारोबार जारी हैं।
शाला में पूरे परिसर को अवैध रेत से भर दिया गया हैं 
ऐसा विगत एक माह से लगातार रेत माफियों द्वारा किया जा रहा हैं 
रानीपुरा पंचायत अंतगर्त दर्जनों स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण रेत माफियों द्वारा किया गया हैं।

शाला के प्रधानाध्यपक अमीरे खा के बताया कि इस विद्यालय में रेत रात के समय गॉव अज्ञात लोग डंफ करते सरपंच से भी इस कि शिकायत की थी लेकिन गॉव दबंग रेत माफिया रेत डंफ कर जाते हैं।

इनका कहना:- जानकारी मिली हैं अभी नौगॉव एसडीएम एवं खनिज विभाग को निर्देश देकर कार्यवाही करवाते हैं।
प्रेम सिंह चौहान अपर कलेक्टर छतरपुर
संपादक शिवम सोनी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!