कोरोना के डर से अब माक्स का रोना। 10 रुपये का माक्स मेडिकल स्टोर संचालक 60 से 100 रुपये में बेच रहे।

कोरोना के डर से अब माक्स का रोना। 10 रुपये का माक्स मेडिकल स्टोर संचालक 60 से 100 रुपये में बेच रहे।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कोरोना के डर से अब माक्स का रोना। 10 रुपये का माक्स मेडिकल स्टोर संचालक 60 से 100 रुपये में बेच रहे।


 हरपालपुर।। कोरोना की रोकथाम, जांच बचाव के लिए सरकार भले ही  लाख तैयारियां की है लेकिन इस संक्रमण का खौफ  इस कदर है कि बड़ी संख्या में लोग बचने के लिए माक्स खरीदने  मेडिकल स्टोर पर पहुँच रहे है  आलम है कि बाजार में मेडिकल स्टोरों पर माक्स की कमी हो गयी  और जिन मेडिकल स्टोर पर माक्स उपलब्ध है। कुछ दिनों पहले तक 5 रू से 10 रुपए में मिलने वाले माक्स अब 30 रुपये में भी आसानी से नही मिल पा रहा है। 
मेडिकल स्टोर संचालक मनमाने दाम माक्स बेच रहे है है। पूरे विश्व सहित भारत में लगातार पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण मैं देश में सैनिटाइजर व मास्क की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा, कि सरकार ने देश में मास्क व सैनिटाइजर की कीमतें तय कर दी हैं ताकि सही कीमतों पर ये जरूरी सामान लोगों को आसानी से मिल सकें। पासवान ने कहा कि “आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी।” इससे अधिक कीमत पर अगर कोई दुकान बेचता है उसकी तुरंत जिलाधिकारी से शिकायत करे या उसका वीडियो बनाकर सेंड करे,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!