ग्राम कैथोकर में करोना मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर किया लाॅक डाउन फर्स्ट लागू

ग्राम कैथोकर में करोना मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर किया लाॅक डाउन फर्स्ट लागू

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ग्राम  कैथोकर में करोना मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर किया लाॅक डाउन  फर्स्ट लागू
 हरपालपुर क्षेत्र के नागरिक नहीं कर रहे हैं कलेक्टर के आदेशों का पालन

 दूसरे दिन एसपी एडिशनल एसपी एस डी एम एसडीओपी पुलिस तहसीलदार ग्राम के क्वॉरेंटाइन सेंटर बने स्कूल पहुंचे
 सामाजिक संस्था श्री मारुति मानस संघ द्वारा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की कराई गई भोजन व्यवस्था
 हरपालपुर ।छतरपुर जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैथोकर में  कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण जिले में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासनिक अमला ग्राम कैथो कर की  सतत निगरानी में लगा हुआ है। और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 15 लोगों में से 14 लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं अभी एक का सैंपल नहीं लिया गया है ग्राम के स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर मे क्वॉरेंटाइन किए गये व्यक्तियों के लिए ग्राम के सचिव द्वारा भोजन एवं चाय पानी कराया गया है ग्राम कैथोकर में सभी कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था सामाजिक संस्था श्री मारुति मानस संघ द्वारा कराई गई। कलेक्टर छतरपुर  शीलेंद्र सिंह द्वारा ग्राम कैथोकर  को लॉक डाउन फर्स्ट घोषित कर दिया है और ग्राम वासियों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है उन्हें जरूरत का सामान एवं वस्तुएं ग्राम पंचायत द्वारा मुहैया कराई जाएंगी लेकिन मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित हरपालपुर क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है आर्थिक व्यवस्थाओं के कारण प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में छूट दिए जाने के कारण नगर के कुछ लोगों द्वारा उसका दुरुपयोग किया जा रहा है सुबह सोशल डिस्टेंस के कारण स्कूल की  फील्ड में  लगने वाली सब्जी मंडी में  बिना मास्क  एवं  सोशल डिस्टेंस के दुकानदारों  एवं  नागरिकों  को देखा जा सकता है  इससे यह साबित होता है  की  नगरवासी  कोरोना  महामारी  के प्रति  कितने संवेदनशील है  इस कारण  इस  संक्रमित महामारी का  आंकड़ा  प्रतिदिन  बढ़ता जा रहा है  और प्रशासन के  लाख प्रयासों के बावजूद भी  आम जनता  इस लाॅक डाउन का  पालन नहीं कर रही है।  एसडीएम बीवी गंगेले का कहना है  कि यदि नगर की जनता संवेदनशील नहीं होगी और यदि नगर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो हरपालपुर को भी लॉक डाउन फर्स्ट की स्थिति में रख दिया जाएगा जिसके जिम्मेदार नगरवासी स्वयं होंगे जबकि प्रशासनिक अधिकारी बार-बार आम जनता से घर पर रहने सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनना अनिवार्य किए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के अमले के साथ एडिशनल एसपी समीर सौरभ एसडीओपी एसएन बघेल एसडीएम बीवी गंगेले तहसीलदार बी पी सिंह मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!