कोरोना इफेक्ट कैथोकर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी

कोरोना इफेक्ट कैथोकर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कोरोना इफेक्ट
कैथोकर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी

 यह चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से मजदूरी करके एक साथ आए थे
 मंगलवार को सेंपलिंग में पाई गई पति पत्नी को छतरपुर आइसोलेशन वार्ड भेजा गया था। 
 हरपालपुर। नगर के निकटवर्ती ग्राम कैथोकर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अभी तक भेजे गए 14 सेंपलिंग में 3 कोरोना पॉजिटिव पाये गए यह चारों आपस में पति पत्नी है दो पुरुष एवं  दो महिलाएं शामिल हैं पूर्व में भेजे गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ उसकी पत्नी का सैंपल आ जाने पर वह भी करोना पॉजिटिव पाई गई और उसके संपर्क में आये  14 लोगों को गांव के ही स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था उनकी आई रिपोर्ट में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी गई पति पत्नी भी कोरोना  पॉजिटिव पाई गई जबकि उसकी 2 वर्षीय पुत्री की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव  आई है। 
 एडीएम बीवी गंगेले तहसीलदार बी पी सिंह बीएमओ रविंद्र पटेल एवं डॉ जे के अहिरवार अपनी टीम के साथ  ग्राम कैथोकर में है
 प्रशासन द्वारा पति पत्नी को एंबुलेंस से एवं उसकी बेटी को अन्य गाड़ी से आइसोलेशन वार्ड छतरपुर भेजा गया उसकी बच्ची को कोई भी गांव में रखने को तैयार नहीं था इसका नाम प्रशासन को मजबूरी बस छतरपुर भेजना पड़ा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा हरपालपुर के रेलवे फाटक के समीप एक सैलून की दुकान पर कटिंग भी कराई गई थी प्रशासन को इसकी भनक लगते ही टीम द्वारा उस सैलून दुकानदार को पूछताछ के लिए लिया गया है और वर्तमान में क्वॉरेंटाइन सेंटर में पाए गए  दो अन्य मरीज जो कि आपस में पति-पत्नी हैं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी  हिस्ट्री खंगाली जा रही है।  ग्राम के ही किराने की दुकान पर क्वॉरेंटाइन से पहले कई बार उन दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों द्वारा  उससे किराने की दुकान से  सामान खरीदा इस कारण प्रशासन ने उस किराने की दुकान एवं उससे जुड़े उसके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया है समाचार लिखे जाने तक कोरोना पॉजिटिव पाये  गए दोनों पति पत्नी के साथ पिता भाई भतीजे एवं किराने की दुकान के सदस्यों सहित 10 लोग संपर्क में आए थे प्रशासन द्वारा उन सभी को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!