आईजी, एसपी के निर्देशन में छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध कट्टा फैक्ट्रीया जप्त

आईजी, एसपी के निर्देशन में छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध कट्टा फैक्ट्रीया जप्त

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आईजी, एसपी के निर्देशन में छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध कट्टा फैक्ट्रीया जप्त 
अवैध कट्टा फैक्ट्री संचालित करने वालों सहित 10 लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार 

10 कट्टे, कारतूस व भारी मात्रा में कट्टा बनाने का सामान जप्त, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में बेचते थे अवैध कट्टे 

 ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/आईजी अनिल शर्मा एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आचार संहिता लगते ही पुलिस हुई सख्त,  3 कट्टा फैक्ट्रीया की जप्त, तीन फैक्ट्री संचालक व 7 कट्टा खरीदने वाले युवक गिरफ्तार, 10 अवैध कट्टे, कारतूस व कट्टे बनाने का सामान किया जप्त, एसपी सचिन शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया  खुलासा.. एसपी सचिन शर्मा ने बताया एक कट्टा फैक्ट्री थाना लुगासी क्षेत्र से बद्दो अवैध कट्टा फैक्ट्री प्रकाश बमोरी थाना क्षेत्र से पकड़ी गई है इसमें तीन व्यक्ति संचालकों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 10 अवैध कट्टा लिए घूम रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया है ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री नेट युवकों को गिरफ्तार किया जब उनसे पूछताछ की गई उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने का आशीर्वाद प्रकाश बमोरी थाना क्षेत्र से खरीदें एसपी के निर्देशन में डीएसपी राजेश्वरी कौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई और प्रकाश बम्होरी छापामार कार्यवाही कर तीन फैक्ट्रियों को जप्त कर फैक्ट्री संचालित करने वाले अजय तिवारी निवासी प्रकाश बम्हौरी कौशल किशोर विश्वकर्मा निवासी नरेश विश्वकर्मा निवासी लुगासी को गिरफ्तार किया है साथ ही अन्य 7 लोगों को अवैध खट्टा लिए गिरफ्तार किया है फैक्ट्री से 10 कट्टे जिंदा कारतूस वह कट्टे बनाने की सामान दिया गया है

!! इनकी रही है भूमिका !!

आईजी अनुज शर्मा एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन मे व उमेश शुक्ला कुशल मार्गदर्शन व डीएसपी राजेश्वरी कौरव के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, प्रकाश बम्होरी थाना प्रभारी स्वर्ण प्रभा दुबे गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिसोदिया, बमीठा थाना प्रभारी हेमंत नायक, लुगासी थाना प्रभारी डीडी शाक्य की फैक्ट्री पकड़ने में अहम भूमिल रही,

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!