बिजावर हिंदू युवा क्रांति दल ने नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले विभिन्न मांगों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिजावर हिंदू युवा क्रांति दल ने नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले विभिन्न मांगों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बिजावर हिंदू युवा क्रांति दल ने नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले  विभिन्न मांगों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बिजावर हिंदू युवा क्रांति दल ने बिजावर एसडीएम डीपी दुबे को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की है कि नगर में मंदिर जाने वाले रास्तों से मांस,मछली,अंडे,शराब, की दुकान लगाई जाती है उनको  हटाया जाए,एवं देवी जी मंदिर ,मां मंशापूर्ण मंदिर, में महिला पुलिस व्यवस्था की जाए,एवं नगर में आवारा युवाओं द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज गति से दो पहिया वाहन चलाए जाते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे आवारा युवाओं पर कार्रवाई की जाए ,एवं देवी जी मंदिर,माँ मंशापूर्ण मंदिर में कोई भी प्रकार की दुकान ना लगाई जाए,एवं मंदिरों में सुबह,शाम साफ सफाई की जाए, एवं माँ मंशापूर्ण मंदिर के पास मेला ग्राउंड है जहाँ पर शाम के समय आवारा युवा बैठते हैं जब हमारी माताएं बहने वहां से निकलती हैं तो आवारा युवाओं द्वारा उन पर गंदे गंदे कमेंट किए जाते हैं ऐसे युवाओं पर भी कार्रवाई की जाए, 

इन सब मांगों पर उचित कार्य किया जाए जिससे नगर में शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि का पावन पर्व प्रारंभ हो सके,

ज्ञापन देने में-जीतेन्द्र तिवारी जीतू, सत्य प्रकाश दुबे ,जेके तिवारी ,राम जी, सौरभ दुबे ,हरिशंकर सेन,एवं सभी हिंदू युवा क्रांति दल के सदस्य शामिल हुए


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!