कोरोना काल में माँ की भक्ति में डूबा माँ का भक्त परिवार। माँ की घर पर ही हो रही पूजा-अर्चना,

कोरोना काल में माँ की भक्ति में डूबा माँ का भक्त परिवार। माँ की घर पर ही हो रही पूजा-अर्चना,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कोरोना काल में माँ की भक्ति में डूबा माँ का भक्त परिवार। माँ की घर पर ही हो रही पूजा-अर्चना,


 खंडवा/पंधाना कोरोना काल में शारदीय नवरात्रि पर्व पर नौ दिनों तक मां आदिशक्ति जगदम्बा की उपासना  आराधना  मे लगे ग्रामीण ।कोरोना काल में भी भक्ति की शक्ति की महिमाअपरम्पार है।, कोरोना काल को देखते हुए ग्राम उमरदा में धर्मेंद्र  सिंह राठौड़ के परिवार द्वारा सोशल डिस्टेसिंग, दो गज  की दुरी, शासन की गाईड लाईन का पुरी तरह पालन करते हुए अपने घर पर ही मां की घट स्थापना की गई है और पूरे भक्ति भाव से माँ की आराधना कर रहे है,  विधि-विधान से पंडित ललित पँगारे  व्दारा यजमान धर्मेन्द्र राठौड़ सरपंच के साथ सपरिवार  मां कीपुजा अर्चना की जा रही है,जो अनुकरणीय है।  गौरतलब, है की हमेशा उमरदा ग्राम मे नवरात्रि पर्व पर बड़ा आयोजन होता था। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीणों ने अपने घर को ही मंदिर बनाकर माता जी की मूर्तिया स्थापित कर घट स्थापना की है।भक्ति से सरोबर पूरा गाँव है। कोरोना पर भक्ति की शक्ति भारी पड़ रही है। घर एक मंदिर है उक्ति भी चरितार्थ हो रही है।

बुन्देली न्यूज़


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!