भ्रष्टाचार की हदे पार पाली सरपंच करता पत्रकारों के साथ अभ्रदता

भ्रष्टाचार की हदे पार पाली सरपंच करता पत्रकारों के साथ अभ्रदता
मामला टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत पलेरा जनपद पंचायत की ग्रामपंचायत पाली का है जहां के सरपंच का भाई सरपंची चलता है जिसका नाम चेतराम राजपूत हे अगर कोई पत्रकार इन महाशय से वर्जन लेना चाहे तो जे महाशय पत्रकार को गाली गलौज और उसकी औकात बतानै लगते है मामला हे ग्राम पंचायत पाली मे बीरेंद्र लोधी के नाम से खेत तालाब है जिसका निधन पिछले साल हो गया था फिर भी बीरेंद्र लोधी के नाम से लगातार मास्टर जारी किए जा रहे वही ग्रामीणों ने बताया जितने भी हितग्राहियी मूलक काम है सरपंच खुद मास्टर चलवा रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ