मातृभूमि की सेवा के लिए करता हूँ रक्तदान-अंकित चंसौरिया।

मातृभूमि की सेवा के लिए करता हूँ रक्तदान-अंकित चंसौरिया।
परदेश में रहना तो आसान है परंतु मातृभूमि का मोह छोड़ पाना कंहा आसान है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर के जन्मे अब राजधानी भोपाल में बसे अंकित चंसौरिया कई बार के रक्तदानी है और जब भी अपनी मातृभूमि छतरपुर आते है किसी न किसी पीड़ित को रक्तदान करते है इन्होंने आज भी एक पीड़ित को अपना रक्तदान किया और बताया कि रक्तदान करके मैं अपने बुंदेलखंड के लोगो की सेवा करके अपनी मातृभूमि का कर्ज उतारता हूँ।यंहा लोग रक्तदान को लेकर बहुत डरते है जबकि रक्तदान एक सहज प्रक्रिया है,इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी या दिक्कत नही है सभी को रक्तदान करना चाहिए।
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आरती बजाज ने सर्टिफिकेट देकर रक्तदानी अंकित का सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ