मध्यांचल ग्रामीण बैंक शासन की योजना पर फेर रहा पानी

मध्यांचल ग्रामीण बैंक शासन की योजना पर फेर रहा पानी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मध्यांचल ग्रामीण बैंक शासन की योजना पर फेर रहा पानी

दित्यपाल राजपूत,

पलेरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक द्वारा आर एल एम स्व सहायता समूह के खाता खोलने के लिए किया जा रहा परेशान पूरा मामला ग्राम पंचायत गुड़ा नजदीक पाली का जिसके ग्राम अलोपा मे रानी अवंतीबाई स्व सहायता समूह का गठन ग्राम सभा द्वारा किया गया था जिसको आजीविका मिशन द्वारा अनुमोदित कर खाता खोलने के लिए ग्रामीण बैंक में फारवर्ड किया था जो बैंक द्वारा 2 माह से खाता नहीं खोला गया और समूह सदस्यों द्वारा 500 रुपये रिश्वत देने के अरोप लगाये है और सदस्यों और अध्यक्ष सचिव को10 वार पलेरा बुलाया गया जिससे 1500 को प्रेटोल फूक दिया जिससे सदस्यों और पंचायत पदाधिकारियों में रोश है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!