By -
सोमवार, जून 05, 2023
0
अशोक के रक्तदान से बची मरीज की जान
छतरपुर।रक्तदान जैसे सुनने में आसान है वैसे ही करने में आसान है परंतु लोग जागरूकता की कमी के कारण रक्तदान से कतराते हैं ।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती छतरपुर निवासी मनोज बरसैया जिनके शरीर में मात्र 4 परसेंट ब्लड बचने के कारण उनकी हालत बेहद गंभीर थी परिजनों की सूचना पर कई बार के रक्तदानी अशोक सैनी ने तुरंत जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर पीड़ित मरीज के लिए तुरंत रक्तदान कर उसके प्राण बचाए। अशोक पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं और उन्होंने रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि हमें रक्तदान जैसे मानवीय कार्य से बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी बहुत लाभप्रद होता है और सामने वाले की भी हमारे रक्तदान से जान बचती है हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
3/related/default