By -
गुरुवार, जुलाई 27, 2023
0
19वे रक्तदान से पीयूष ने दिया पीड़ित को जीवनदान,
जीवन बचाने का नाम है रक्तदान इसीलिए सभी दानो में रक्तदान महादान है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती संजय जैन जिनका ऑपरेशन रक्त की कमी से रुका हुआ था परिजनों का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण एवं अन्य बीमारियां होने के कारण परिजन रक्तदान नहीं कर पा रहे थे। सूचना मिलने पर रात्रि में बगैर देर किए कई बार के रक्तदानी पीयूष गोयल ने अपने 19 वे रक्तदान को पूर्ण कर पीड़ित को जीवनदान दिया।
पीयूष ने रक्तदान कर सन्देश दिया कि रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती है जबकि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है,हम सभी को रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए।
इनके साथ इनके मित्र हिमांशु एवम ब्लड बैंक के प्यासी जी भी उपस्थित रहे।
3/related/default