गृह विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर्स से DSP बने 23 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किये

गृह विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर्स से DSP बने 23 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किये

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
गृह विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर्स से DSP बने 23 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किये
आदेश जारी करने के बाद यदि इस संबंधमें कोई अभ्यावेदन प्राप्त होते है कोई न्यायालयीन वाद अथवा विवाद उत्तपन्न होता है तो इस प्रकार के समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण पुलिस मुख्यालय स्तर पर ही किया जायेगा।

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर्स से उप पुलिस अधीक्षक (कार्यवाहक) बनाये गए 23 पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं, इसमें निरीक्षक संवर्ग के 15 , रेडियो संवर्ग का 1,रक्षित नरीक्षक संवर्ग के पांच, एसएएफ संवर्ग के 2 अधिकारी शामिल हैं जिनका प्रमोशन उपरांत पदस्थापना आदेश जारी हुआ है।

विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण की जाँच करने के निर्देश 
गृह विभाग ने उच्च प्रभार दिए जाने वाले अधिकारियों के लिए इकाई प्रमुखों के लिए निर्देश जारी किये है,विभाग ने कहा सूची में सम्मिलित निरीक्षक संवर्ग के अधिकारियों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रभार सौंपे जाने के आदेश जारी करने के पूर्व उनके विरुद्ध वर्तमान में विभागीय जांच/ आपराधिक प्रकरण/ दण्डादेश की प्रभावशीलता इत्यादि होने की स्थिति की अपडेट जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आदेश जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

*आदेश में इस शर्त का भी उल्लेख*
सूची में शामिल निरीक्षक संवर्ग के अधिकारियों से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद का प्रभार सौंपे जाने के पूर्व यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सूची में सम्मिलित कोई निरीक्षक सेवा निवृत्त तो नहीं हो गया है। यदि ऐसा है तो संबंधित को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी न किये जाये ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!