गांव में बन रहे तोरण द्वार को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी ठंडे। जमकर बहा खून

गांव में बन रहे तोरण द्वार को लेकर  दो पक्षों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी ठंडे। जमकर बहा खून



सरपंच पति एवं करारा सचिव पर प्रकरण पंजीबद्ध

हरपालपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  गुढ़ौ में विधायक निधि से बनने बाले तोरण द्वार को लेकर विरोध कर रहे रवीन्द्र यादव, आदर्श यादव पिता किस्सू यादव ने ग्राम सरपंच पति लला उर्फ देवेंद्र  आपस में भिड़ गए और सरपंच पति के साथ हाथापाई की लेकिन जैसे ही रविंद्र एवं आदर्श देवेंद्र को मार कर थाने के लिए आ रहे थे कि  सरपंच पति लला उर्फ देवेंद्र द्वारा अपने भाइयों को फोन किया उन्होंने रेलवे फाटक के पास घेरकर रविंद्र और आदर्श की लाठी-डंडों से जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच थाने में मौके पर पहुंची 100 डायल को फोन किया गया और हंड्रेड डायल  पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंची वहां पर जमकर लाठी-डंडे चल रहे थे और पुलिस ने मौके से आरोपी बद्री यादव को पकड़कर थाने ले आए और फरियादी आदर्श की रिपोर्ट के आधार पर करारा सरपंच सचिव रामराजा यादव ग्राम  गुढ़ौ काकुनपुरा सरपंच पति लला उर्फ देवेंद्र बद्री यादव रामेश्वर यादव एवं नरेंद्र यादव के खिलाफ धारा 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस रविंन्द्र एवं आदर्श को चोट होने के कारण उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया और रविंद्र की चोट को गंभीरता से  लेते हुए जिला  चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती करा दिया गया। वही दूसरा पक्ष के सरपंच पति घटना के तीन घण्टे बाद में  सरपंच पति लला उर्फ देवेंद्र ने रविन्द्र आदर्श के खिलाफ थाने में  प्रकरण पंजीबद्ध  करा दिया वही दूसरा पक्ष के सरपंच पति घटना के तीन घण्टे बाद में  सरपंच पति लला उर्फ देवेंद्र ने रविन्द्र आदर्श के खिलाफ थाने में  प्रकरण पंजीबद्ध  करा दिया।  पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।

बुन्देलीहलचल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ