SDM अनिल सपकाले के ऊपर जानलेवा हमला,
जांच दल के मुख्य चीफ श्री जयराज कुबेर जी थे,जिन्हें मैं दिल से बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने अपनी सूझ बूझ से जिले व्याप्त डर के माहौल को कुछ ही घंटों मैं निपटा दिया और किसी के नापाक इरादों को मटियामेट कर दिया, SDM के ऊपर जानलेवा वो भी फर्जी बड़ी सरलता से निस्कर्ष नतीजे पे पुहंचा दिया, ये उनकी सफलता उनकी दूरदर्शी सोच को दर्शाती है, उनकी कार्य शैली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो साफ झवि औऱ अपने कर्तव्य की प्रीति निष्ठा पूर्ण व्यक्ति है, भगवान से उनके उन्नत भविष्य के लिये कामना करता हूँ,
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
+919171982882
0 टिप्पणियाँ