वैश्य समाज ने व्यापारियों के हित में ली बैठक, हुई सम्पन

वैश्य समाज ने व्यापारियों के हित में ली बैठक, हुई सम्पन,

छत्तरपुर:ब्यूरो-शिवम सोनी
छत्तरपुर:हरपालपुर-नगर में वैश्य समाज की बैठक हुई सम्पन  नगर के स्थानीय बी.राय मैरिज हाउस में सोमवार को करीबन 5 बजे के लगभग एक व्यापारियों के हित मे वैश्य समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के व्यापारियों ने पहुचकर अपने नगर की गम्भीरसमस्याओ को लेकर काफी चर्चा हुई । साथ मे संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात कही गई छत्तरपुर से आये वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने समाज के हित के लिए व्यापारियों को साथ मे रहने की सलाह दी और कहा आगर एक व्यापारी पर आंच आती है तो हम सब लोगो की मिलकर मुकाबला करना चाहिए व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे।।।

छत्तरपुर:ब्यूरो-शिवम सोनी

www.bundelenews.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ