पोरसा भाजपा मंडल समिति एक कदम मानवता की ओर द्वारा गरीबों को खाना बितरण किया

पोरसा भाजपा मंडल समिति एक कदम मानवता की ओर द्वारा  गरीबों को खाना बितरण किया 

मुरैना जिले की पोरसा तहसील के भाजपा मंडल द्वारा सराहनीय कार्य एक कदम मानवता की ओर 
पोरसा टीम के द्वारा आज लगातार राहत सामग्री व भोजन के पैकेट स्वल्पाहार वितरण किया जा रहा है जिसमें  सभी ने लोगों के लिए खाने के पैकेट बनाकर बांटे गए जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता महेश् शिवहरे शिवम शिवहरे अशोक सिंह तोमर संदीप उपाध्याय मनीष गुप्ता  गोविंद सिंगल आनंद सिंह नरेश तोमर अमित गुप्ता आदि लोग भोजन वितरण में साथ रहे ओर पोरसा टीम के द्वारा  मटर पुलाव एवं पूड़ी सब्जी बनाकर दिहाड़ी मजदूर गरीब परिवारों को घर घर जाकर वितरण किया गया जिसमें पूरी टीम के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे
  प्रसासनिक अधिकारी एवं सभी दानदाताओं का निरंतर सहयोग मिल रहा है इसके लिए एक कदम मानवता की ओर की टीम की तरफ से पोरसा के सभी दानदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा
जिला मुरैना ब्यूरो चीफ आशीष डण्डोंतिया की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ