*जिले में तीन नए मामले सामने आए,अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 05 हुई*
ब्रेकिंग न्यूज़//छतरपुर//छतरपुर ज़िले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 05 हो गई है। शनिवार को 35 सेम्पल की रिपोर्ट में से 32 की रिपोर्ट निगेटिव रही जबकि 03 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नए तीनों मामले भी हरपालपुर क्षेत्र के कैथोकर से ही सामने आए हैं जहां पहले ही दिल्ली से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी। नए लोगों में एक पॉजिटिव युवक की पत्नी है।जबकि दो अन्य लोग हैं अब तक ग्राम कैथोकर से चार एवं बजरंग कॉलोनी नोगाव में एक मामला सामने आ चुका है
*कुलदीप वर्मा*
*बुन्देली न्यूज़*
0 टिप्पणियाँ