थर्मल स्केनिंग के साथ साथ बिना मास्क लगाए लोंगो का काटा चालान,

थर्मल स्केनिंग के साथ साथ बिना मास्क लगाए लोंगो का काटा चालान,

कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के आदेश के अनुसार नगर मैं जो भी व्यक्ति बिना मास्क का घूमते मिले उसका तत्काल प्रभाव से राशिद काटकर जुर्माना बसूला जाएगा इसी कार्यक्रम मे पिछले चार दिनों से नगर पालिका स्वेच्छा प्रभारी असीष सौनकीय और उनकी टीम के द्वारा नगर के अलग अलग स्थानों पे चालान काटकर राजस्व बसूला गया वही हरपालपुर की सीमा उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ने बाले हरदयाल स्कूल के पास नगर हल्का पटवारी आशीष पांडेय उमेश पटवारी तथा हरपालपुर पुलिस के आरक्षक जय कुमार प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र के कर्मचारी दिलीप स्कूल शुक्ला नगर हरपालपुर प्रवेश करने बाले प्रतेय व्यक्ति की थर्मिल स्क्रीननिंग करने के बाद उनका पूरा डेतैइल लेकर उनके गंतव्य स्थान पे जाने दिया जा रहा है,

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ