कोरोना संकट के समय आर्थिक तंगी के बीच जनसामान्य से जबरन बसूली से बाज आये बिधुत बिभाग -

कोरोना संकट के समय आर्थिक तंगी के बीच जनसामान्य से जबरन बसूली  से बाज आये बिधुत बिभाग - 
नीरज बिनोद दीक्षित
महाराजपुर  - महाराजपुर बिधायक श्री नीरज विनोद दीक्षित ने एक बार फिर जन सामान्य से जुड़े मुद्दों को लैकर बिधुत बिभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी दी है बिधायक श्री दीक्षित ने कहा कि कोरोना के कारण आज हर वर्ग का व्यक्ति आर्थिक रुप से टूट चुका है इसके बाबजूद भी बिधुत बिभाग के आला अधिकारी बिधुत उपभोक्ताओं से जबरन बसूली कर रहे हैं जिससे जनसामान्य मै असंतोष पनप रहा है जिसका खामियाजा आने बाले समय मे बिधुत बिभाग को भुगतना पडेगा उन्होंने बिभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आम जनमानस के साथ सड़क से बिधानसभा तक लड़ाई लडूगा लेकिन लोगों के मुख पर चिंता की लकीरे बर्दाश्त नहीं करुगा ऐसा पहली बार नही है पहले भी माननीय बिधायक श्री नीरज बिनोद दीक्षित जी जनसामान्य से जुडे मुद्दो को लेकर गंभीर रहे हैं इसी क्रम मे उन्होने बिधुत बिभाग द्वारा की जा रही प्रताड़ना को लेकर सख्त संदेश देकर अपनी सजगता और जनता के प्रति कर्तव्य को निभाने का निरंतर प्रयास किया है

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ