28 वर्षोय युवक का खून से लथपथ धुबेला म्यूजियम के पीछे मिला शव हत्या की आशंका ।

28 वर्षोय युवक का खून से लथपथ धुबेला म्यूजियम के पीछे मिला शव हत्या की आशंका ।


छतरपुर  जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊसहानिया में धुबेला म्यूजियम के पीछे 28 वर्षीय युवक घायल अवस्था में खून से लथपथ तड़प रहा था  स्थानीय लोगो ने युवक को घायल देख  पुलिस और 108 पर सूचना दी सूचना मिलने के 1 घंटे बाद भी कोई शासन का नुमाइंदा मौके पर नही पहुंचा,जिसके चलते तड़प तड़प कर युवक ने आखिरकार दम तोड़ दिया जानकारी लगते ही नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन पुलिस बल सहित तथा ओरछा रोड थाना पुलिस के अलावा एडिशनल एसपी समीर सौरभ डॉग स्क्वार्ट सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुचे जहा बारीकी से जांच की गई जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त नयागांव निवासी तुलाइयाँ अहिरवार के रूप में हुई। मृतक के सर में चोट के साथ ही एक हाथ कटा और दूसरा हाथ फेक्चर था पुलिस के अनुसार युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है वही मृतक के भाई ने गांव के ही कुछ लोगो पर मार कर हत्या करने के आरोप लगाए है मृतक की हत्या जमीन के मिले मुआवजे के रुपयों को लेकर बताई जा रही है । 

वाईट - समीर सौरभ एडिशनल एसपी

वाईट - मृतक का भाई

रिपोर्टर शिवम साहू नौगांव
7566042509

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ