तहसीलदार सुनीता साहनी की समझाइश के बाद हटा जाम:-हरपालपुर,

ब्रेकिंग न्यूज़--हरपालपुर/छतरपुर

तीन दिन से लापता किसान की कुये में मिली लाश,

नगर मैं बढ़ रहा अपराधों का गिराफ़,




आये दिन हो रही वारदाते पुलिस नही लगा पा रही अपराधों पर लगाम,

दलित बुज़र्ग की हत्या की आशंका,

पुलिस की कार्यशैली संदेह मैं :-सूत्र

हरपालपुर थाना क्षेत्र के गुढो गॉव का मामला,

 तहसीलदार सुनीता साहनी की समझाइश के बाद हटा जाम,

मृतक के परिजनों ने हत्या होने की जताई आशंका कुआं से लाश निकालने से किया मना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मौके पर बुलाने की मांग,

नेशनल हाइवे को किया जाम,

 पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के लगाए नारे,

पुलिस अधीक्षक को बुलाने की कर रहे थे मांग,

उनका कहना था क्यो नही लिखी हमारी फरियाद,


परिजनों ने पुलिस पर पैसे मांगने के लगाए आरोप,

थाना पुलिस पर गुमशुदी के शिकायय दर्ज न करने का लगाया आरोप,

मौके पर टीआई धर्मेंद्र सिंह सहित  थाना पुलिस बल मौजूद,


कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़,

9171982882,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ