ग्राम पंचायत ककरवाहा में नाली चढ़ी भ्रष्टाचारी की भेंट

लोकेशन, बड़ागांव ,धसान

ग्राम पंचायत ककरवाहा में नाली चढ़ी भ्रष्टाचारी की भेंट

ठेकेदारी में किया जाता ग्राम  पंचायत का मनरेगा कार्य जेसीबी की सहायता से हो रहा निर्माण कार्य

 ग्राम पंचायत ककरबाहा ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार जानकारी प्रकाशित होने के बाद भी संबंधित अधिकारियों पर ना कार्रवाई हुई ना कार्यों में सुधार में  नहीं किया गया 
वही ग्रामीणों का आरोप है कि हमारी पंचायत में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार देखने को मिलता है देखना यह है कि ऐसे अधिकारियों पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है वही ककरवाहा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले मदनी खेड़ा मैं  देखने को मिल रहा है
 भ्रष्टाचार आपको बताते चलें कि   कई सालों बाद नाली का कार्य शुरू हुआ है नाली का  कार्य शुरू होते ही होने लगा भ्रष्टाचार सरपंच और सेक्रेटरी और ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है ग्रामीणों का कहना है 
वह अपनी मनमानी से काम करते हैं वहीं पर ग्रामीण प्रदीप द्वारा  बताया की यहां जस्ट को मिलावट  करके लगाते हैं और सरिया कहीं लगाया है कहीं नहीं लगाया है जब ग्रामीणों कहां की ए तो जल्द टूट जाएगा इसके आसपास बच्चे खेलते हैं डर बना रहेगा पूरा  काय जेसीबी की मदद से हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ