फ्री के राशन के लिए जा रये पैसैमामला गुड़ा नजदीक पाली उचित मूल्य की दुकान का

फ्री के राशन के लिए जा रये पैसै
मामला गुड़ा नजदीक पाली उचित मूल्य की दुकान का

टीकमगढ़ जिले की पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत गुड़ा नजदीक पाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पर पैसे लेने का मामला सामने आया है और कभी समय पर दुकान खुलती की सभी ग्राम पं शासकीय उचित मूल्य की दुकान है अधिकतर सेल्समैन के द्वारा हर महीने राशन वितरित नहीं किया जाता है एवं सेल्समैन के द्वारा राशन डकार लिया जाता है। ऐसे सेल्स मैने की उचित जांच करते हुए उन पर उचित कार्यवाही की जाए तथा हर महीने राशन भी नही दिया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ