ज्ञापन में महंगाई व जनगणना जैसे विभिन्न मुद्दे रखे।

सपा नेता बृजगोपाल पटेल का रोड-शो मैं उमड़ा जनसैलाब,

खजवा से पहुंचकर लवकुशनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,


राजनगर बमीठा विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता बृजगोपाल बबलू पटेल ने बाइक रैली का विशाल रोड-शो कार्यक्रम रखा,जिसमें हजारों क्षेत्रवासी शामिल हुए। रोड शो खजवा से होकर दर्जनों गांवों में भ्रमण कर लवकुशनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में महंगाई व जनगणना जैसे विभिन्न मुद्दे रखे।

 विशाल रोड-शो में छोटे छोटे बच्चे,माताए-बहनो ने भी गांव में देखकर उत्साह बढ़ाकर चेहरे पर खुशी दिखी। 
प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल,जिलाध्यक्ष मोहन यादव,सचिव शिवप्रताप सिंह सहित हजारों क्षेत्रीय जन-समर्थको ने बबलू भैया जैसे दिलदार नेता का गुणगान भी किया,


रविकुमार गुप्ता बुंदेली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ