तेज़ रफ्तार स्कूटी ट्रक से टकराई मौके पर 3 युवक की दर्दनाक मौत,

इस वक्त की ख़बर,

तेज़ रफ्तार स्कूटी ट्रक से टकराई मौके पर 3 युवक की दर्दनाक मौत,


पन्ना जिला के पुरुषोत्तमपुर निवासी बताए जा रहे हैं तीनों युवक

देर रात 1: 30 बजे की घटना छतरपुर से पन्ना जा रहे थे स्कूटी में सवार तीन युवक हादसे में हुई दर्दनाक मौत
छतरपुर जिले के राजनगर तहसील अंतर्गत थाना बमीठा के ग्राम पंचायत धमना से जुड़े क्षेत्र टोरिया नेशनल हाईवे 39 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जांच में चंद्रनगर  चौकी पुलिस दल जाँच में जुटी वही घटना मौके पर मृतकों की पहचान पन्ना के पुरुषोत्तमपुर निवासी बताई जा रहीं हैं  जिनका नाम लक्ष्मण कुशवाहा उम्र 25 वर्ष,नीरज रैकवार उम्र 17 वर्ष,सुनील रैकवार उम्र 25 वर्ष की मौके पर मौत 


बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ