पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित

पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर इनाम की उद्घोषणा की जा रही है। फरार इनामी वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जा रहा है।
* थाना बिजावर के दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपी तेज प्रताप सिंह लोधी पिता बाला प्रसाद निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना बिजावर की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 
* थाना बिजावर के चोरी के प्रकरण में आरोपी इरफान खान पिता शेख लियाकत खान निवासी शेखों की रगोली कुलपहाड़ जिला महोबा हाल बीडी कॉलोनी छतरपुर की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 
* थाना कोतवाली के दुष्कर्म के प्रकरण के आरोपी जय सिंह यादव पिता दयाशंकर यादव निवासी ग्राम गंगायच की गिरफ्तारी हेतु ₹5000
* थाना लवकुश नगर के प्रथक प्रथक तीन प्रकरणों के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तीन-तीन हज़ार
के इनाम की उद्घोषणा की गई है।

विगत दिनों में छतरपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
* थाना नौगांव पुलिस ने बंधक/अपहरण प्रकरण में ₹10000 के इनामी 4 आरोपी पंकज यादव, संजू उर्फ संजीव यादव, राम राजा यादव एवं संदीप विश्वकर्मा
* थाना प्रकाश बम्होरी के हत्या के प्रकरण के ₹8000 के इनामी आरोपी सुरेंद्र सिंह निवासी प्रकाश बम्होरी 
* थाना सिविल लाइन के चोरी के प्रकरण के ₹5000 के इनामी आरोपी नीरज अहिरवार निवासी बाजना एवं हरभजन यादव निवासी ढदौरा थाना बमनोरा
* थाना ओरछा रोड के हत्या के प्रकरण के ₹5000 के इनामी आरोपी प्रमोद यादव पिता रामकृपाल यादव निवासी वार्ड क्रमांक 9 छतरपुर
* थाना गौरिहार पुलिस ने हत्या के प्रकरण ₹5000 के इनामी में से आरोपी सीताराम शुक्ला एवं हत्या के प्रयास प्रकरण में ₹7000 के इनामी में से आरोपी छुटकू उर्फ अवनेंद्र तिवारी
को गिरफ्तार किया।

Home Department of Madhya Pradesh 
Madhya Pradesh Police #mppolice 
Jansampark Madhya Pradesh 
DIG Chhatarpur Range 
PRO Jansampark Chattarpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ