प्रधानमंत्री आवास योजना मै मनरेगा मास्टर मे की जा रही धांधली

प्रधानमंत्री आवास योजना मै मनरेगा मास्टर मे की जा रही धांधली

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
प्रधानमंत्री आवास योजना मै मनरेगा मास्टर मे की जा रही धांधली
 
दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ा नजदीक पाली मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे मनरेगा के अंतर्गत धांधली की जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा जो पहले से सस्पेंड चल रहा उसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास मे मनरेगा के मास्टर अपने हित के आदमन मास्टर चला दिए और हितग्राहियों को धमकी देते अगर कही शिकायत और कही कही तो अगली किस्त नही डाली जायैगी और पर 20000 रुपये रेट इनका अगर समय पर और जिसने नही दिये तो उसकी आवास की दूसरी किस्त नही डाली गयी जो हितग्राही शंकर लोधी जो 10000 नही देने पर उसकी आवास की किस्त अभी तक रुकी है और वही और हितग्राहियी प्रेमलाल लोधी जिसका पूर्णतः कार्य हो गया है और मास्टर नही चलाऐ और हितग्राही को बताया गया के मास्टर चला दिये गये और वही हितग्राही मोहन लाल लोधी खेत तालाब के मास्टर फर्जी चला के निकाल लिऐ गये वही आवास मन्नू बाई सैन के मास्टर भी गायब है आखिर कब तक इन लोगो की मनमानी चलती रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!