By -
रविवार, जुलाई 09, 2023
0
ब्रेकिंग न्यूज:-बसारी,
मामा की हजारों लाड़ली बहनों ने मामा को जमकर धो डाला। दो माह से बिजली नहीं, अंधकार में रहती बहनें,
बसारी विद्युत विभाग के खिलाफ तीन सैकड़ा लोगों में आक्रोश,बैठे धरने पर सुना डाली खरी-खोटी,
ओंटापुरवा की सैकड़ों महिलाओं ने ओआरसी जैन को जमकर धो डाला,
दो माह से तीन ट्रान्सफार्मर पड़े खराब,विभाग के अधिकारियों का हटा ध्यान,
विधायक से लेकर शिवराज मामा तक को नहीं छोड़ा,सैकड़ों महिलाओं ने सुना डाली खरी-खोटी,
बसारी विद्युत विभाग के अंतर्गत ग्राम ओंटापुरवा में दो माह से तीन ट्रान्सफार्मर पड़े खराब एक ट्रान्सफार्मर तो ओआरसी पर चुराने का सैकड़ों महिलाओं ने चुराने का आरोप लगा दिया।
ओंटापुरवा के तीन ट्रान्सफार्मर पड़े खराब,विभाग का नही है ध्यान,
बसारी विद्युत क्षेत्र के पुरवा में 150, केडीपुरवा में 50 कनेक्शन है जिनमें 45% कनेक्शन की बिल जमा होने के बावजूद भी रखें।यह घोर अन्धकार झेल रहे पांच हजार ग्रामीण अब विद्युत विभाग व नेताओं से परेशान ग्रामीण झेल रहे समस्याएं।अब पांच हजार ग्रामीण कब तक रहेंगे अंधकार में।बिल तो माफ होगी नहीं मामा।
मामा की लाडली बहनें अंधेरे में काट रही ज़िंदगी,
एक तरफ तो मामा शिवराज अपनी लाड़ली बहनों को तरह तरह की योजनाएं चला रहें लेकिन बहिनों को परेशानी इतनी कि दो माह से बिजली देखने तक नही मिली। अंधेरे में काट रही जिंदगी बिल तो लग रहा बिजली बंद। आखिर ऐसे में मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अगर भृष्ट अधिकारियों पर नही करते कार्यवाही तो आगामी विधानसभा खतरे में जाएगी भाजपा। मप्र की महिलाओं ने मामा को खरी खोटी सुना डाली।
गांव पुरवा,केडीपुरा में लगभग 200 कनेक्शन होंगे,
बसारी क्षेत्र के पुरवा व केडीपुरा गांव में पांच हजार ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे। जिनमें हरदीन अहिरवार,छन्नू पाल,रामादीन,धर्मेन्द्र अहिरवार,छुट्टी महाराज,केवल अहिरवार,बृजेश पटेल,अर्जुन अहिरवार,रामादीन अहिरवार,मुन्ना गुप्ता,लखन पाण्डेय,केवल अहिरवार, रामसेवक,मोती अहिरवार,बच्चू अहिरवार,सुखदीन सहित तीन हजार लोगों ने बसारी ओआरसी को धो डाला।दो माह से बिजली देखने नही मिलती यहां ट्रान्सफार्मर पड़े खराब लेकिन बिल तब भी लग रही आखिर क्यों।
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
3/related/default