By -
गुरुवार, अक्टूबर 10, 2024
0
नवरात्रि में चार साल की कन्या के लिए देवेंद्र ने किया रक्तदान।
कन्याओं के लिए भोज और पूजन तो सभी करते है,पर कन्या के लिए जब रक्त की आवश्यकता होती है ,तब कोई माँ का भक्त ही आंगे आकर रक्तदान करता है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती चार साल की कन्या जिसका रेयर ब्लड ग्रुप था उसके परिजन बेहद परेशान थे जो कि ब्लड न मिलने के कारण बाहर रिफर हो रहे थे,जानकारी मिलते ही सेवा दल के आग्रह पर टाटा मोटर्स की छतरपुर इकाई के देवेंद्र सिंह परमार ने बगैर देर किए ब्लड बैंक आकर उस नन्ही कन्या के लिए अपना रेयर रक्तदान किया।
इन्होंने बताया कि नवरात्रि में किसी कन्या के लिए रक्तदान करना सच्ची माँ की आराधना है।
हम सभी अपना मानवता का कर्तव्य करते चले और रक्तदान कर सेवा करते चले।
3/related/default