होटल में अवैध गतिविधि की सूचना पर पुलिस दोपहर में नगर के पार्वती पैलेस पहुँचीं।

होटल में अवैध गतिविधि की सूचना पर पुलिस दोपहर में नगर के पार्वती पैलेस पहुँचीं।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
होटल में अवैध गतिविधि की सूचना पर पुलिस  दोपहर में नगर के पार्वती पैलेस पहुँचीं। 

आधे घण्टे तक पुलिस को होटल के  दरवाजे खुलने का इंतजार करना पड़ा। 



हरपालपुर। छतरपुर जिले के नगर हरपालपुर में पार्वती पैलेस होटल में अवैध गतिविधि संचालित होने की सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस  होटल पहुंची थी। आधे घण्टे से ज्यादा समय पुलिस को होटल के बाहर खड़ा रहना पड़ा होटल के दरवाजे खुलने का इंतजार करना पड़ा। होटल के 2 गेट होने के कारण होटल मालिक ने उस आधे घण्टे में होटल के पीछे के दरवाजे तक जबतक पुलिस वहाँ पहुँचती तब तक उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया और आधे घण्टे बाद होटल के दरवाजे खोल गए तब पुलिस ने कमरों की तलाशी ली पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा। यहां पर पुलिस ने होटल के कमरों में जाकर देखा तो कोई नही मिला और 2 कमरों के दरवाजे में ताले जड़े हुए मिले , लेकिन कोई नही मिला। टीआई  पुष्पक शर्मा ने बताया होटल में अवैध गतिविधि मिलने की सूचना मिली थी। नगर में धर्मशाला होटलों की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यो की शिकायते थाना पुलिस को लगातार मिल रही थी जबकि इसकी खबरे भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी इसके बाद थाना पुलिस ने होटल में जाकर दस्तावेज और कैमरे देखे लेकिन कैमरे बन्द पड़े मिले जो अब चर्चा का विषय बने हुए है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 1 बजे के लगभगग थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रेल्वे स्टेशन के पास होटल में अनैतिक कार्य चल रहे थे जब पुलिस ने  मौके पर जाकर देखा तो होटल संचालक ने 20 मिंनट तक गेट नही खोले पुलिस को गेट खुलवाना मुशिकल पड़ गया इसके बाद जब होटल मैनेजर ने गेट खोले तो पुलिस ने अंदर जाकर कमरों की तलाशी ली साथ ही सीसीटीवी कैमरे और दस्तावेजों को खंगाला कैमरे बंद पड़े मिले साथ ही अन्य एक कमरे में बाहर से लॉक था जब पुलिस ने पूछताछ की तो प्लांट का हवाला देकर पुलिस को गुमराह कर दिया जबकि मेंटेन रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गई। नियमानुसार बात करे तो होटलों में सीसीटीवी कैमरे,रजिस्टर मेनटेन,डुप्लीकेट चाबी होटल मैनेजर के पास रहती है होटल संचालक पर बडे सवाल खड़े हो रहे है।सूत्रों की माने तो रहवासी ने अनैतिक कार्यों की आशंका जताई है।इसके बाद पुलिस को दो कमरों की बिना तलाशी लिये वापिस लौटना पड़ा।जो अब जांच का विषय बना हुआ है आखिर पुलिस ने दो कमरों की तलाशी लिये बिना वापिस क्यो लौटी।थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा ने बताया है कि रेल्वे स्टेशन के पास पार्वती होटल में तलाशी ली गई है मौके पर ऐसा कुछ नही मिला है जांच करवा रहा हूं अगर फिर भी ऐसा कुछ है तो कार्यवाही करेगे।
WhatsApp Group Join Now

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!