छतरपुर
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कॉंग्रेस सरकार में अंग्रेजी शासन जैसे हुए हालात,माफिया के नाम पर कमलनाथ के अधिकारी जनता के साथ कर रही लूट कसौटछतरपुर भाजपा के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ किया कलेक्ट्रट का घेराव,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन,कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,पूर्व मंत्री ने कहा कमलनाथ की सरकार माफियाओ के नाम पर जनता ओर भाजपा के लोगो को परेशान कर रही,पूरे MP में कोंग्रेस ने आपातकाल जैसे हालात कर दिए है,प्रदेश में आतंक का बातावरण है,सरकार लोगो मे भय पैदा कर लूटने का काम कर रही है,MP अंगेजो जैसा शासन है वही राजगढ के मामले को लेकर भी पूर्व मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दिखाई और कहा अगर जनता कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर जाती है तो सरकार कहती है चांटा मारो,घेराव के दौरान जिला अध्यक्ष मलखान सिंह,पूर्व मंत्री ललिता यादव,पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह,गुड्डू सिंह,अरविंद्र पटैरिया,मीडिया प्रभारी अरविंद्र बुंदेला,अप्पू राजा, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मोजूद रहे,
संवादाता-छतरपुर
अनूप तिवारी जी
0 टिप्पणियाँ