राष्ट्रीय किसोरी बालिका दिवस,


  • राष्ट्रीय किसोरी बालिका दिवस,

  • बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत आज हरपालपुर के शासकीय कन्या उत्चर माध्यमिक विद्यालय मैं मनाया गया जो कि 24 जनवरी को आँगन बाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा इस मौके पे सभी आँगन वाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे, तथा बच्चियों की एनेमिया के बारे और साथ उनकी सुरक्षा और स्वच्छता लड़का लड़की मैं भेदभाव भूर्ण हत्या से संबंधित सभी जानकारी दी गयी तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सभी शाशन द्वारा दिये गए हेल्पलाइन उन्हें मुहैया कराए गये, बच्चियों हत्साह से इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने प्रण किया कि वो साफ सफाई स्वच्छता और स्वयं की रक्षा के प्रिति जागरूक रहेंगे इस मौके स्कूल के अध्यापिकाओं के साथ साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता,  गिरजा दिक्सित,
  •  मीना नायक,
  •  पार्वती विश्वकर्मा,
  • मल्टी सेन,
  •  आशा सोनी ,
  • साधना गुप्ता, 
  • ओमवती अग्रवाल, 
  • पूनम सोनी, 
  • संतोष खरे, 
  • विश्मिल्ला खातून,
  •  शविना बानो ,
  • कल्पना छीपा, 
  • कल्पना खरे, 
  • क्रांति अनुरागी, 
  • मीनू दिक्सित, 
  • इत्यदि उपस्थित थे,




कुलदीप वर्मा
+919171982882

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ