बेचारा उप्पन

ब्रेकिंग न्यूज़ हरपालपुर   






अनियंत्रित होकर यूपी रोडवेज बस दुकान में घुसी।      
रात मैं करीब 11:05 पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बस झांसी से हरपालपुर होकर राठ जा रही थी तभी हरपालपुर में रेल्वे क्रॉसिंग से ठीक पहले अचानक एक दुकान में जाकर घुस गई रात्रि का समय था इसलिए दुकान बंद हो चुकी थी और कोई भी जान की हानि नहीं हुई लेकिन बस की जोरदार टक्कर से दुकान के आगे जो एक मारुति वैन खड़ी हुई थी बस पहले मारुति वन में टकराई और उसके बाद सीधी दुकान के बाहर चद्दर का टीन सेट लगा हुआ था वहां जाकर दीवाल में थम गई मारुति वैन की ठोकर से मारुति वैन  जगदीश सोनी की दुकान की  शटर मैं जाकर घुस गई अचानक हुए एक्सीडेंट से आसपास के लोगों जब जोरदार आवाज सुनी  तो वह लोग घर से बाहर  निकले और डायल 100 को फोन किया मौके पर तुरंत हरपालपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंची जिसमें  आई श्री दिलीप पांडे सब इस्पेक्टर श्री यादव जी और अन्य पुलिस बल मौके पर तुरंत पहुंचा जेसीबी की मदद से बस को वहां से निकालकर थाने ले गए मौके से बस का ड्राइवर तुरंत फरार हो गया पुलिस ने कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है


   बुन्देली न्यूज़
9171982882

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ