मुहं पर रुमाल रखिये आप हरपालपुर नगर की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं
मुस्काइये आप हरपालपुर में हैँ
आपके के नगर आगमन पर नगर पंचायत हरपालपुर आप का हार्दिक स्वागत करती हैं ये नगर परिषद द्वारा लगाया गया बोर्ड नगर में स्वच्छता अभियान की हकीकत बयां कर रहा हैं
नगर में रोजाना निकलने वाला कई टन कचड़ा नगर के मुक्तिधाम के पास डंफ किया जा रहा है
हाइवे के दोनों कचड़ा डंफ होने से राहगीरो के लिये मुसीबत का सबब बन रहा हैं
साथ मुक्तिधाम में अंत्येष्टि में शामिल होने आए लोगों को रुमाल नाक पर रख कर क्रिया कर्म में शामिल होना पड़ रहा हैं
नगर परिषद जिम्मेदार अधिकारी लोगों की इस समस्या के प्रति जानबूझ कर अंजान बने हुये हैं
नगर स्वच्छता के नाम सिर्फ कागज़ी घोड़े दौड़ रहे है
कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़
9171982882
0 टिप्पणियाँ