झाँसी मानिकपुर रेल्वे लाइन के दोहरीकरण के नाम पर हरपालपुर क्ष्रेत्र में खेतों में चल रहा अवैध मिट्टी खनन का खेल
राजस्व खनिज विभाग के अधिकारी की अनदेखी से राजस्व व खनिज को करोड़ों रुपए की छती
एंकर। झांसी मानिकपुर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम अब तेजी से चल रहा है। ट्रैक बिछाने के लिए पहले बेस तैयार किया जा रहा है। बेस तैयार करने के लिए मिट्टी का अवैध उत्खनन खुल्लम खुल्ला हो रहा है। चपरन से सरसेड़ तक कई जगह मिट्टी खोदकर खतरनाक 20 से 30 फ़ीट गहरे गड्ढे बना दिए हैं गड्ढे इतने गहरे हैं कि उनमें पानी तक आ गया हैं। सुबह से शाम तक बड़ी-बड़ी मशीनें मिट्टी खोदने में लगी रहती हैं और इस मिट्टी को हाईवा से ट्रैक तक पहुंचाया जाता है। अभी तक इस मामले में जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कुलदीप वर्मा बुंदेली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ