प्रधानमंत्री ग्रह प्रवेश योजना के तहत मनपसार में 83 हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश....



प्रधानमंत्री ग्रह प्रवेश योजना के तहत मनपसार में 83 हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश....


बल्देवगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाली  ग्राम पंचायत मनपसार मैं भी आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हितग्राहियों के आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न कराया गया ग्राम सरपंच अरविंद प्रताप सिंह बड़े लाल राजा ने नवनिर्मित मकान का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया जैसा की विधित है आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में प्रधान मंत्री आवास का ऑनलाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसके अंतर्गत बल्देवगढ़ ब्लॉक के  मन पसाद ग्राम में भी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजे की धुन पर गृह प्रवेश किया गया चलाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच अरविंद प्रताप सिंह बताया  है हमारी ग्राम पंचायत में83 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत के  सचिव  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही सभी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीफ की कहा गरीबों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है आज पक्के आवास का सपना हर गरीब का पूरा हो रहा है हितग्राही ने भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया,


बुन्देली न्यूज़
टीकमगढ़ एमपी
स्थान... मनपसार 
रिपोर्ट... सुरेंद्र सिंह राजपूत
मो...8962532240

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ