15 वर्षीय नाबालिक लड़के की खेत पर करंट लगने से हुई मौत...


15 वर्षीय नाबालिक लड़के की खेत पर करंट लगने से हुई मौत...



 टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना अंतर्गत देरी चौकी के ग्राम धर्मपुरा में 15 वर्षीय नाबालिक लड़के की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई मृतक के परिजनों नेबताया कि खेत पर कुछ सामान लेने जा रहा था तभी  रामदास अहिरवार और बड्डा अहिरवार अपने खेत में खुले बिजली के तार डाले हुए था और जिससे मेरा भाई बिजली के तारों से टकरा गया और करंट की चपेट में आने से खेत पर ही मौत हो गई त्यौंहार के दिन नाबालिक की मौत से गांव व परिवार में मातम छाया हुआ है और घर में मृतक के परिजनों का रो रों कर बुरा हाल है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खरगापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम किया गया मौके पर पहुंची खरगापुर पुलिस ने अस्पताल पर मृतकों के परिजनों के के अनुसार आवेदन बनाकर व पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू कर दी है,

टीकमगढ़ एमपी
स्थान.... धर्मपुरा
 संवाददाता सुखराम अहिरवार
मो..9993610375

बाइट.... राजवीर यादव asi खरगापुर
बाइट.... मृतक का भाई

बाइट... ग्रामीण

   संवाददाता सुखराम अहिरवार
मो 9993610375

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ