अस्फाक शाह
महोबा l भारतीय किसान संघ की जिला बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी दीक्षित आवास पर हुई। जिसमें जिले के शासन द्वारा किसानों की जा रही उपेक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है l कहा है कि 3 माह से ही रही अतिवृष्टि वर्षा के कारण खरीफ की फसल की बुवाई न हो पाने को कारण 80 प्रतिशत किसान खरीफ फसल से वंचित हो गये है तथा शेष 20 प्रतिशत किसान भी अपनी खरीफ की फसल को बो पाये है तथा अन्ना जानवरों से बचाने में रात दिन परेशान रहते है। अतिवृष्टि से गांव की आबादी में जल भराव तथा मकान गिर जाने तथा खेतों में पानी भर जाने पर अब किसान अपनी व्यवस्था आर्थिक कमजोरी के कारण किसानों के परिवार का भरण पोषण करने से असमर्थ हो गया है। भारतीय किसान संघ के प्रान्तीय सदस्य राधे श्याम तिवारी किसानो की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सहकारिता ऋण नहीं पूरा कर पा रहा है। अब बैंको से लिया गया ऋण नहीं पूरा हो रहा है। सहकारिता का बीमा भी किसानो को नही दिया जा रहा है l जिसके लिए किसान संघ के जिलाध्यक्ष शिवरतन सिंह ने प्रस्ताव कि किसानों की उक्त समस्याओं एवं अनाधिकार सार्वजनिक भूमि पर किसानों से कब्जा हटवाया जाये तथा चकरोड भी खाली करवाये जायें। बैठक में सुरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, भारत सिंह कोषाध्यक्ष, चिन्ताहरण राजपूत युवा प्रमुख, दीपू सिंह दलहन प्रमुख, राज कुमार राठौर, सिद्धगोपाल शिवहरे , जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीमाली गौ सेवा प्रमुख आदि रहे l
0 टिप्पणियाँ