अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन यह समय-समय पर छात्रों की आवाज को उठाता आया है, *13 सितंबर दिन मंगलवार को कुलपति महोदय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी प्राचार्य व उपजिलाधिकारी महोदय चरखारी जनपद महोबा द्वारा संबोधित ज्ञापन सौंपा गया पवन कुशवाहा तहसील संयोजक के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों की मौके पर मौजूदगी रही थी।
साथ साथ पवन कुशवाहा तहसील संयोजक ने कहा* इस बार फिर हुई अखिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पुनः जीत हुई, कि विगत पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने पुनः बीए की 160 सीटों की बढ़ोतरी की गई जो की टोटल 640 सीटे बीए की हो गई जिससे क्षेत्रवासियों के सैकड़ों अभिभावको एवं विद्यार्थियों के खिले चेहरे क्योंकि प्राइवेट में विद्यालय प्रवेश लेने से अभिभावकों के बचे हजारों रुपए 19 सितंबर तक अंतिम तिथि है प्रवेश की जो भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए थे अपना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी मैं आकर अपना सभी विद्यार्थी आकर अपना प्रवेश कराले पवन कुशवाहा तहसील संयोजक ने कहा चरखारी, मोहित, इंद्र कुमार कुशवाहा, अनिल, दिनेश,, संगीता, पूरन पूजा, सविता, रश्मि, अंजना कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ