आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समाज सेवा प्रभाग के तहत मानवता के संरक्षक विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन,

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समाज सेवा प्रभाग के तहत मानवता के संरक्षक विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन,

 बड़ा मलहरा  सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मोनिका बहन जी ने समाजसेवियों को संदेश देते हुए कहा वर्तमान समय आवश्यकता है मानव के चरित्र का उत्थान करना यही सबसे बड़ी सेवा हैं,
 



  कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्राता रामगोपाल शर्मा जी  प्रेसिडेंट ऑफ बुंदेलखंड ग्रामीण संस्थान, भ्राता  कमलेश उपाध्याय जी जिला संयोजक जल जन जोड़ो अभियान, एवं मनोज सिंह चंदेल जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं गांव गांव से आए कई समाजसेवी  उपस्थित रहें,

 खजुराहो पर्यटन नगरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पावन प्रांगण में मानवता के संरक्षक विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ खजुराहो  सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने  शब्दों के माध्यम से सभी का स्वागत किया एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों ने सभी को पट्टे एवं बैज लगाकर  सम्मान किया,साथ ही कुमारी रोशनी ने नृत्य के माध्यम से सभी को भारत देश की महिमा से अवगत कराया । तत्पश्चात गणेश वंदना के द्वारा कुमारी आशी ने नृत्य प्रस्तुत किया । साथ ही साथ दीप प्रज्वलन कर परमात्मा का आवाहन किया गया।  


बड़ामलहरा से पधारी ब्रह्माकुमारी मोनिका बहन जी ने अपने संबोधन में कहा सबसे बड़ी सेवा चरित्र की सेवा है आज मानव के अंदर से मानवता विलुप्त होती जा रही हैं, तो क्यों ना हम लोगों के अंदर गुण शक्ति भरने का कार्य करें एवं उनको आत्मिक रूप से सशक्त बनाएं आत्मबल होगा  तो सारे बल अपने आप ही आ जाएंगे।

अंत में रामगोपाल शर्मा जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा यहां पर मैं पहली बार आया हूं और यहां पर हमारी पत्नी जी रोज आती हैं उनके अंदर जो परिवर्तन आया  वह वास्तव में सराहनीय है और मैं भी यहां पर जुड़ने की पूरी कोशिश करूंगा।

साथ ही भ्राता कमलेश उपाध्याय जी ने अपने संबोधन में कहा की ब्रह्माकुमारी बहनों से हमें बहुत सारी प्रेरणा मिलती है और जो हम सभी के जीवन को आगे बढ़ाने का आधार हैं।

अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं  ईश्वरीय उपहार भेंट किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ