पुलिस के सामने फरियादी महिला के कपड़े फाड़ कर निर्बस्त्र कर महिलाओं ने की पिटाई वीडियो हुआ वायरल,

बिना सूचना के यूपी गई थी हरपालपुर पुलिस,





लगभग एक महीने हो जाने के बावजूद भी नही हुई तमाशबीन बनकर तमाशा देखने बाले पुलिस बलों पर कोई भी कार्यवाही आखिर क्यों..

यूपी राज्य मैं महिला को निर्वस्त्र करते पीटा,

प्रदेश और  देश को शर्मनाक कर देनी बाली वारदात पर क्यों नही होती ठोस कार्यवाही,

पुलिस के सामने महिला को निर्वस्त्र करते पीटना,

मध्यप्रदेश की पुलिस आखिर क्यों गई थी उत्तरप्रदेश,

आखिर क्यों महिलाओं के साथ हो रहा अन्याय,

 पुलिस के सामने फरियादी महिला के कपड़े फाड़ कर निर्बस्त्र कर महिलाओं ने की पिटाई वीडियो हुआ वायरल
घटना लगभग एक महीने पूर्व की, 

 उत्तर प्रदेश के तेली  पहाड़ी थाना महोबकंठ की घटना,
 

 ग्रामीण वीडियो बनाते रहे और तमाशाई  बनकर महिला के कपड़े फाड़ महिला को निर्वस्त्र होते उसकी पिटाई देखते रहे। 

हरपालपुर । नगर की रहने वाली महिला की शादी हरपालपुर से लगे निकटवर्ती उत्तर प्रदेश के ग्राम तेली पहाड़ी थाना महोबकंठ  में हुई थी।

 पति से विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी वह अपने बच्चे को लेने के लिए थाना हरपालपुर मैं रिपोर्ट लिखवाने आई थी।  

वहां पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीनानाथ गुप्ता द्वारा बिना थाने में  रवानगी डालें महिला से सुविधा शुल्क लेकर एक निजी मारुति कार द्वारा महिला के बच्चे को लेने ग्राम तेली पहाड़ी पहुंच गए और वहां से स्कूल से बच्चे को लेकर मारुति बेन में बैठाया और जैसे ही फरियादी महिला के ससुराल वालों को इसकी भनक लगी उन्होंने हरपालपुर पुलिस को जलील करते हुए बच्चे को मारुति वैन से निकाला और पुलिस वालों को गालियां देते हुए महिला से बच्चा लिया और वहां पर एकत्रित चार पांच महिलाओं ने लात घुसा चप्पल से पहले पिटाई की महिला के कपड़े फाड़ कर महिला को निर्वस्त्र किया फिर भी जब मन नहीं भरा तो उसकी मां जो साथ में गई थी उसकी भी पिटाई की वह बेहोश हो गई एक और महिला अपनी लाज बचाने के लिए पुलिस और उपस्थित ग्रामीणों से गुहार लगा रही थी लेकिन महिला के ससुराल पक्ष के लोग चिल्ला चिल्ला का महिला के कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र करने को कह रहे थे और उन महिलाओं ने महिला को कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र किया और जमकर पिटाई की लेकिन पुलिस मूकदर्शक वनी तमाशा देखती रही । वहां खड़े किसी भी पुरुष और महिलाओं ने महिला की लाज नहीं बचाई हरपालपुर पुलिस में सब इंस्पेक्टर दीनानाथ गुप्ता आरक्षक के साथ मौजूद थे लेकिन उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचने से पहले थाना महोबकंठ  को कोई सूचना नहीं दी जब यह घटना घट गई तब महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर थाना महोबकंठ ने-1.ज्ञान चन्द्र उम्र  32 बर्ष 2- बृजेेेन्द्र  उम्र  28 वर्ष 3 राम कृपाल 4 -श्रीमती रोशनी श्रीमती शोभा रानी अहिरवार  के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन हरपालपुर पुलिस के सामने हुई शर्मसार घटना से फरियादी महिला सहित ग्रामीण भी दहशत में हैं। 
फरियादी महिला ने भी थाना हरपालपुर पुलिस की नाकामी पर आरोप लगाते हुए उसके द्वारा सहयोग ना किए जाने की बात कही है और अपने ऊपर घटी घटना पर न्याय पाने के लिए गुहार लागाई,


बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ