बरमदेव के चबूतरा पर चढ़ने पर दलित महिला की पिटाई,

बरमदेव के चबूतरा पर चढ़ने पर दलित महिला की पिटाई,




छतरपुर:- अभी दमोह जिले का मामला शांत हुआ ही नही था जातिवादी मानसिकता का एक ओर मामला सामने आया है ।  छतरपुर जिले अंतर्गत थाना बमीठा के चौका कोढ़न गाँव में दलित महिला ऊषा अहिरवार ने पूजा बरम देव के चबूतरा पर चढ़ रही गई जिससे तो सुंदर पंडित ने जाति सूचित शब्दो के साथ महिला को गालियाँ देकर मारकर चबूतरा से उतारने को कहा तो कल्लू पटेल ने मानसिक संतुलन खो चुकी दलित  महिला की डंडों से पिटाई कर दी जिससे महिला बेहोश हो गई सजातीय लोगों ने घायल महिला को टैक्सी में लेकर रात्रि में थाना बमीठा पहुंचे थाना प्रभारी अरविंद्र सिंह दांगी ने विभिन्न धाराओ के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है 
दलित महिला महिला ऊषा पति महादेव अहिरवार पाँच छः महीने से पीड़ित पक्ष मानसिकता के तनाव से ग्रसित था ओर देवी देवताओं के चबूतरो पर झाड़फूंक करवाने गई थे । जिससे जातिवादी गुंडों को यह रास नही आया और मार पीट कर दी...

रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ