शौच क्रिया को गया किसान की तालाब में डूबने से मौत,

शौच क्रिया को गया किसान की तालाब में डूबने से मौत,



छतरपुर जिला के बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतना गाँव मे कल दोपहर में खेत के बगल में कुड़िया तालाब में शौच क्रिया के लिए किसान झल्लू पिता किशोरा कुशवाहा उम्र 40 वर्ष  गया था तभी से किसान लापता था आज सुबह 10 उसके छोटे भाई रामस्वरूप ने कुड़िया तालाब में लाश तैरती देखी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर किसान की लाश को बाहर निकलवाया किसान की लाश अद्ध नग्न अवस्था में तालाब के पानी मे तैरती मिली किसान शौच क्रिया को गया था 
किसान झल्लू कुशवाहा की पत्नी रामवाई एवं बड़ा लड़का मूलचंद  मथुरा विन्द्रावन गया है छोटा लड़का अन्नू एक बच्ची घर पर थी किसान के दो लड़का दो लड़कियां है एक लडकी की शादी हो गई 
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कर पी एम के लिए राजनगर भेजा



रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ