By -
बुधवार, सितंबर 25, 2024
0
पुलिस विभाग के नवाचार रक्तांजली ग्रुप द्वारा आरक्षक के रक्तदान से हुई बृद्ध महिला की मदद
30 किलोमीटर का सफर तय कर रक्तदान करने पहुंचा आरक्षक
रेयर ब्लड ग्रुप का रक्त न मिलने से वृद्ध महिला को नहीं मिल पा रहा था इलाज
छतरपुर।समाज मे सेवा हेतु पुलिस विभाग के नवाचार द्वारा रक्तांजली ग्रुप की स्थापना की गई थी,जिससे पुलिस परिवार की मदद एवम पुलिस द्वारा जनता हेतु रक्तदान की मदद की जाती रही है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि रक्तवीर सेवा दल एवम पुलिस विभाग के सहयोग से रक्तांजली ग्रुप द्वारा मदद का क्रम अनवरत चल रहा है,जिला अस्पताल में भर्ती वृद्ध महिला जिनका रक्त रेयर होने के कारण मिल नही रहा था।जानकारी प्राप्त होते ही नौगांव में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र ने वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक अगम जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवम नौगांव एस.डी.ओ. चंचलेश जी के निर्देशन एवम मार्गदर्शन पर 30 किलोमीटर का सफर तय कर जिला अस्पताल पंहुचकर उक्त मरीज को रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया ।रक्तदानी आरक्षक जितेंद्र अहिरवार ने लोगों से जरूरतमंदों को रक्तदान करने की अपील भी की।
इस मौके पर रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन, पत्रकार शिवम साहू, पवन चौबे समाजसेवी तृप्ति कठैल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now
3/related/default