चोरी हुई गाड़ी का 'मास्टरमाइंड' गिरफ्तार: लग्जरी गाड़ियों के बड़े रैकेट का खुलासा!

 चोरी हुई गाड़ी का 'मास्टरमाइंड' गिरफ्तार: लग्जरी गाड़ियों के बड़े रैकेट का खुलासा!

छतरपुर, मध्य प्रदेश: अरे भैया! छतरपुर के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह की फॉर्च्यूनर चोरी का मामला अब गरमा गया है! पुलिस ने इस चोरी के पीछे के असली 'मास्टरमाइंड' को दबोच लिया है – ये जनाब हैं देरी रोड के रहने वाले अनूप सिंह परमार। पता चला है कि गुड्डू सिंह ने इसी अनूप से वो 'चोरी वाली' फॉर्च्यूनर खरीदी थी!
महाराष्ट्र से जुड़े तार, RTO में भी थी धांधली!
जो फॉर्च्यूनर चोरी हुई, वो महाराष्ट्र नंबर की थी और मालिक का नाम संतोष शिंदे बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने में लगी है। अनूप सिंह परमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी फोटो भी सामने आई है।
सूत्रों की मानें तो अनूप सिंह कोई छोटा-मोटा चोर नहीं, बल्कि महाराष्ट्र से महंगी-महंगी चोरी की गाड़ियां लाकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे कई राज्यों के नेताओं और बड़े-बड़े व्यापारियों को बेचता था। और तो और, उसकी RTO में भी तगड़ी सेटिंग थी, जिसके दम पर चोरी की गाड़ियां भी 'पक्की' हो जाती थीं!
फर्जी नंबर प्लेट, कई राज्यों में फैला नेटवर्क!
पुलिस को उम्मीद है कि अनूप सिंह से पूछताछ के बाद लग्जरी गाड़ियों की चोरी के कई गहरे राज खुलेंगे। अंदाजा है कि प्रदेश में ऐसी कई गाड़ियां फर्जी नंबर प्लेट लगाकर धड़ल्ले से चल रही हैं। इस गिरोह के तार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। अनूप सिंह की गिरफ्तारी से लग्जरी वाहन चोरी के एक बहुत बड़े अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है। देखते जाइए, अभी तो ये शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है! मामला गंभीर है जांच का विषय है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ