जहाँ आस्था का केंद्र बहा खुल गई शराब की दुकान।।
हरपालपुर में शराब दुकान का विरोध: ब्रह्माकुमारीज आश्रम के पास दुकान स्थापित करने का मामला
हरपालपुर।। संरक्षण प्राप्त जिले के शराब ठेकेदार इतने निरंकुश व बेशर्म हो गये हैं कि अब यह लोग अपने फायदे के लिए शिक्षा के मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं और जिला आबकारी अधिकारी इन ठेकेदारों के हाथों की कठपुतली बन इनके इशारों पर नाचने मजबूर हैं।
ऐसा ही एक मामला हरपालपुर नगर का है जहां शराब ठेकेदार ने अपनी देशी वा बिदेशी शराब की दुकान ऐसी जगह स्थानांतरित कर दी है जहां बिल्कुल बाजू में शांति एवं अध्यात्म का केंद्र कहे जाने बाले ब्रह्माकुमारीज आश्रम है। जिसके बीच रास्ते पर शराब ठेकेदार ने दुकान बना ली है। ब्रह्माकुमारीज आश्रम होने के कारण नगर के संभ्रांत परिवारों की महिलाओं, पुरूषों का ध्यान साधना हेतु आना जाना लगा रहता है।।
ब्रह्मा कुमारीज बस स्टैंड के सामने निजी भवन आश्रम का निर्माण हो चुका है और यहां पर नियमित रूप से सत्संग प्रातः एवं शाम को चलता है ब्रह्मा कुमारीज संस्था एक आध्यात्मिक शैक्षणिक संस्थान है जो समाज में मानवीय नैतिक मूल्यों को लाने का कार्य कर रही है
इसी बस स्टैंड के पास मैन रोड नेशनल हाईवे पर श्री जगरूप नारायण शुक्ला का मेंन रोड पर प्लांट है जिसमें देसी विदेशी शराब की दुकान खुल गई है शराब की दुकान से आश्रम की दूरी 150 फिट है आश्रम में भाई और महिलाओं कन्याओं का निरंतर सत्संग में आना जाना लगा रहता है।।
लेकिन अब शराब की दुकान यहां स्थापित हो जाने के कारण आम लोगों वा महिलाओ का इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है क्योंकि यहां दिन भर शराबियों का जमघट लगा रहता है। शराबियों का तो यह हाल है कि यह लोग आश्रम के आसपास ही देर रात तक शराब पीकर झूमते दिखाई देते हैं। महिलाओ को तो इस रास्ते से ही निकलने में भय लगने लगा है कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटित हो जाये। ऐसे धार्मिक स्थल के समीप शराब दुकान स्थापित करने के बिरोध में एक ज्ञापन ब्रह्माकुमारीज के सेवादारों ने क्षेत्रीय बिधायक कुंवर कामाख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा सहित, नौगांव एसडीएम, ब थाना प्रभारी हरपालपुर ब नगर पंचायत को ज्ञापन सौंप कर तत्काल बहा से शराब की दुकान बंद करबाने की मांग की है।।
इनका कहना है--
मुझे आवेदन मिला है मैंने कलेक्टर साहब को दुकान हटाने के संबध में प्रतिवेदन भेज दिया है। निर्देश मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
जी.एस. पटेल एसडीएम नौगांव
0 टिप्पणियाँ