तिरपाल के सहारे दाह संस्कार

तिरपाल के सहारे दाह संस्कार

मालथौन-




सागर जिले के मालथौन से बड़ी खबर है जहां तेज बारिश के बीच तिरपाल लगाकर लोगों ने दाह संस्कार किया है।
सरकार नागरिकों की सुविधा के हर छोटे बड़े गांव एवं कस्बों के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके हैं  वह किसी भी सुविधाओ से वंचित न रहे पर इसका परिणाम उल्टा देखने को मिल रहा है 
 आज जो सामने आया  है वो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा जनपद पंचायत मालथौन के ग्राम पंचायत गडौली में झमाझम बारिश के बीच में गांव के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उसे इसी तेज बारिश के बीच में दाह संस्कार के लिए ले जाया गया मुक्तिधाम ना होने के कारण उस व्यक्ति का तिरपाल के सहारे दाह संस्कार किया गया इस गांव में मुक्तिधाम नहीं है ।जिससे लोगों ने तिरपाल के सहारे इकट्ठा होकर दाह संस्कार किया ।
ऐसे में बारिश का समय है और बरसात के चलते अगर किसी व्यक्ति की अचानक मृत्यु होती है तो उसे इसी तरह दाह संस्कार करने पर ग्रामवासी बरसात के मौसम में परेशानी का सामना करते हैं  यहां पर मुक्ति धाम नहीं है जिससे पूरा गांव इस परेशानी से जूझ रहा है।

सागर से डेलन सिहं सोलंकी 
bundelenews.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ